Menu

Admission Guidelines -

2. प्रवेशनियम:-
 
(क) छात्राओं को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर एवं ई कॉलेज शिक्षा,
राजस्थान सरकार, जयपुर द्वारा निर्धारित नियमानुसार विभिन्‍न कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा।
 
(ख) आवेदन पत्र प्राप्ति : महाविद्यालय में अध्ययन के इच्छुक सभी नई एवं पुरानी छात्राओं को प्रवेश के लिए
निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र विवरणिका के साथ प्रवेश कार्यालय से 700 रुपये
नकद देकर प्राप्त किया जा सकता है। प्रवेशार्थी को 20 0/- रुपये का शुल्क देकर पहले अपना रजिस्ट्रेशन
कराना अनिवार्य होगा, तत्पश्चात्‌ ही प्रवेश आवेदन पत्र जमा किया जाएगा।
 
(ग) आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले प्रपत्र :-
 
(।) मूल स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र
 
(2) मूल चरित्र प्रमाण-पत्र
 
(3) सैकण्डरी परीक्षा की अंकतालिका की प्रतिलिपि
 
(4) सीनियर सैकण्डरी परीक्षा की अंकतालिका की प्रतिलिपि/अर्हकारी परीक्षा की अंकतालिका की
अतिलिपि (द्वितीय, तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर हेतु)
 
(5) प्रवजन प्रमाण-पत्र (माइग्रेशन सर्टिफिकेट)*
 
(6) मह्नविद्यालय की द्वितीय/तृतीय वर्ष की छात्राओं को अंतिम परीक्षा की अंकतालिका की प्रतिलिपि
संलग्न करनी होगी।
 
*( केवल उन्हीं छात्राओं के लिए जिन्होंने 2वीं परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के अतिरिक्त अन्य
बोर्ड से उत्तीर्ण की हो।)
 
(घ) आवेदन पत्र जमा कराने की तिथि :-
 
प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाली छात्रा अपने आवेदन पत्र महाविद्यालय द्वारा अधिघोषित तिथि तक कार्यालय में
जमा करा दें। अन्य कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले छात्राएं परीक्षा परिणाम घोषित होने के पन्‍्द्रह दिन के भीतर
अपने आवेदन पत्र जमा करा दें। इसके पश्चात्‌ आने वाले आवेदन पत्रों पर विलम्ब शुल्क 50|- रुपये देय
होगा।
 
विश्वविद्यालय/निदेशालय द्वारा निर्धारित प्रवेश की अंतिम तिथि के बाद प्रवेश नहीं हो सकेगा। प्राचार्य बिना
'कारण बताये किसी भी आवेदन पत्र को अस्वीकार कर सकती/सकता है।